Road Accident: सोनभद्र में सीओ सिटी की सरकारी गाड़ी हुई भीषण सड़क हादसे का शिकार

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोमभद्र जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां CO सिटी और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरा मामला।



सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली चढ़ाई इलाके में एक बड़ी घटना घटी, जहां सीओ सिटी चारु द्विवेदी की सरकारी गाड़ी को एक टिपर ट्रक ने टक्कर मार दी। बता दे, यह हादसा उस समय हुआ जब सीओ सिटी ओबरा से लौट रही थीं। हालांकि इस हादसे में चारु द्विवेदी बाल-बाल बच गईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादता के अनुसार, टिपर ट्रक गलत दिशा से आ रहा था और उसने सरकारी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना घटी। दरअसल यह रास्ता पत्थर खदानों के पास से गुजरता है, जहां अक्सर ऐसे बड़े वाहन चलते रहते हैं। इन ट्रकों का तेज़ रफ्तार से चलना और नियमों की अनदेखी अक्सर हादसों का कारण बनती है।

यह भी पढ़ें | Sonbhadra: देर रात हुई अचानक फायरिंग घटना से मचा हड़कंप, तड़ातड़ चली गोलियां

मामले की जांच जारी

इस हादसे की जानकारी जैसे ही पुलिस महकमे को हुई तो हड़कंप मच गया और घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी ओबरा और अन्य अधिकारी तुरंत घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने लापरवाही से चला रहे टिपर चालक को मौके पर ही रोक कर पूछताछ की। जिसके बाद टिपर वाहन को कोतवाली लाकर खड़ा करा दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गईं। मिली जानकारी के अनुसार गलत दिशा से टिपर वाहन तेजगति से खदान की तरफ जा रही थी, तेज़गति होने से टिपर अनियंत्रित होकर सीओ की बोलेरो गाड़ी को सीधे जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि हादसे में सीओ चारु द्विवेदी और उनके चालक को गंभीर चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, कई लोगों की गई जान

इससे पहले भी हुए कई हादसे 

बता दे कि अनियंत्रित टिपर वाहन कि ये पहली घटना नहीं है। अक्सर छोटी-बड़ी हादसों के जिम्मेदार ज्यादा तर खदान में चलने वाले वाहनों कि वजह ही होती है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अनियंत्रित टिपर चालको पर आज तक लगाम नहीं लग पाया है। अब देखने वाली बात होगी कि इस दुर्घटना के बाद तेज़ रफ़्तार और अनियंत्रित वाहन पर अंकुश लग पता है की नहीं।










संबंधित समाचार