Crime in Sonbhadra: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव , क्षेत्र में मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला
सोनभद्र में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजानों ने हत्या की आशंका जताई है। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरा मामला
सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित गौरी निफ़्स गांव की है। शव एक पानी से भरे गड्ढे में मिला, और यह देख पास-पड़ोस के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अमित सिंह के रूप में हुई है, जो संगम सिंह के बेटे थे। परिजनों ने शव मिलने के बाद हत्या की आशंका जताई और पुलिस से जांच की मांग की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अमित सिंह रात लगभग 11 बजे अपने घर से बाहर निकले थे और उसके बाद उनका शव गड्ढे से बरामद हुआ। परिजनों का कहना है कि युवक के शव पर कोई चोट के निशान नहीं थे, लेकिन फिर भी उन्हें शक है कि यह हत्या हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra News: पूर्व विधायक हरिराम चेरो का बेटा मंगलम चेरो गिरफ्तार
शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के सीओ सीटी चारु द्विवेदी ने बताया कि युवक की मौत के संदर्भ में पूरी जांच की जा रही है, और पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: सोनभद्र में सीओ सिटी की सरकारी गाड़ी हुई भीषण सड़क हादसे का शिकार
मामले की जांच जारी
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, और स्थानीय लोग न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।