Raebareli News: महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कमिश्नर ने ली अधिकारियों की मीटिंग

डीएन संवाददाता

लखनऊ मण्डल कमिशनर रौशन जैकब और आईजी जोन प्रशांत कुमार प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर रायबरेली में होने वाली तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अधिकारियों के साथ बैठक करती हुई रोशन जैकब
अधिकारियों के साथ बैठक करती हुई रोशन जैकब


रायबरेली: लखनऊ मण्डल कमिशनर रौशन जैकब और आईजी जोन प्रशांत कुमार ने गुरुवार को रायबरेली में आगामी प्रयागराज महाकुंभ के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्लूडी, पंचायत राज विभाग और सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ बैठक की और कुम्भ यात्रा के लिए रायबरेली में की जा रही व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बैठक में कुम्भ के दौरान रायबरेली से होकर जाने वाले यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया, मार्ग प्रकाश, पानी की व्यवस्था और ठहरने के स्थानों की योजना पर चर्चा की गई। शासन के निर्देशों के अनुसार, इन सभी व्यवस्थाओं का पालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ तैयारियों का ब्यौरा दिया।

यह भी पढ़ें | Raebareli News: रायबरेली में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र घोटाला, 52,955 प्रमाणपत्र पाए गए फर्जी

कमिश्नर रौशन जैकब का बयान

कमिश्नर रौशन जैकब ने कहा कि कुंभ की तैयारियों को लेकर आज जनपद में एक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली गई और स्थिति संतोषजनक है। अभी कुछ कार्य और किए जाने हैं। जो यात्री आ रहे हैं उनके लिए होल्डिंग एरिया, प्रेजेंटेशन सेंटर और स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पर ध्यान दिया जा रहा है।

कमिश्नर ने आगे कहा कि हमें प्रयागराज हाईवे पर लाइटिंग व्यवस्था पर काम करना है, ताकि यात्री बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें।उन्होंने कहा कि तैयारियां अच्छे तरीके से चल रही हैं और इन कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Raebareli: रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सीएम को 4 सूत्रीय मांग पत्र भेजा

बेहतर तालमेल की उम्मीद

कुम्भ के लिए चल रही व्यवस्थाओं के मद्देनजर प्रशासन ने समाजिक सहयोग और सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल की उम्मीद जताई है, ताकि यात्रियों को कोई भी असुविधा न हो।










संबंधित समाचार