Raebareli: रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सीएम को 4 सूत्रीय मांग पत्र भेजा

डीएन संवाददाता

रोडवेज कर्मचारियों ने 4 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर



रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित परिवहन विभाग परिसर में किया गया। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में कर्मचारियों ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सरकार से अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की।

प्रदर्शनकारियों की मांग 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि सड़कों पर अवैध रूप से चल रहे प्राइवेट और डग्गामार वाहनों के कारण सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। परिवहन विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को पूर्णकालिक किया जाए। इसके साथ ही निगम की संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने की योजनाएं विभाग के भविष्य के लिए घातक साबित होंगी।

यह भी पढ़ें | Raebareli News: रायबरेली में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र घोटाला, 52,955 प्रमाणपत्र पाए गए फर्जी

26 नवंबर को दिया था अल्टीमेटम

संयुक्त परिषद कर्मचारियों ने 26 नवंबर 2024 को प्रार्थना पत्र देते हुए सरकार को अवगत कराया था कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो कर्मचारी पूरे तरीके से लामबंद होकर धरना प्रदर्शन करेगा और परिवहन विभाग संबंधित कार्यों से विरक्त होगा।

रायबरेली के रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि उनका विरोध प्रदर्शन रोड़वेज कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर हैं। जिसके संबंध में प्रांती नेतृत्व द्वारा 26 नवंबर को एक मांग प्रस्तुत किया गया था। उस पर कार्रवाई नहीं होने से उन्होंने 7 तारीख को गेट मीटिंग की। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद आज धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। 

यह भी पढ़ें | Raebareli: UPPSC PCS प्री परीक्षा के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी, 15 केंद्रों पर होगी परीक्षा

रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं होती तो वे आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे। 










संबंधित समाचार