नागपुर में साम्प्रदायिक हिंसा: हंसपुरी में तोड़फोड़ और आगजनी, धारा 144 लागू

डीएन ब्यूरो

नागपुर के हंसपुरी इलाके में अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नागपुर:  महाल इलाके के बाद अब हंसपुरी में भी हिंसा भड़क उठी है, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया। यह घटना सोमवार रात को हुई, जब महाल इलाके में दो समूहों के बीच झड़प के चलते शहर में तनाव पहले से ही बढ़ा हुआ था। इस हिंसा के परिणामस्वरूप कई इलाकों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। 

हंसपुरी इलाके में हुई घटनाओं के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक नकाबपोश समूह ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। उनके हाथों में धारदार हथियार, स्टिकर और बोतलें थीं। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "उन्होंने दुकानों में तोड़फोड़ की और 8 से 10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय निवासियों ने भी तोड़फोड़ की पुष्टि की है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। 

यह भी पढ़ें | Maharashtra Train Accident: ट्रेन में कैसे फैली अफवाह? पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्रियों की मौत, जानिये रेलवे का बयान

पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने एक बयान में कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और शांति बहाल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया, यह घटना रात 8 से 8:30 बजे के बीच हुई। उन्होंने कहा, हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं। अब तक केवल दो गाड़ियों में आग लगी है और पत्थरबाजी हुई है।

पुलिस ने इस हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आयुक्त ने धारा 144 लागू करने की जानकारी भी दी, जिससे किसी भी व्यक्ति को बिना वजह बाहर निकलने से रोका गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें ।

यह भी पढ़ें | Mumbai: एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो गिरफ्तार, जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार