Lucknow: यूपी एसटीएफ ने पुरस्कार घोषित अपराधी को महराष्ट्र से किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने पुरस्कार घोषित अपराधी को महराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी


लखनऊ: एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय गिरोह का आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएं मिल रही थीं। इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में निरीक्षक जय प्रकाश राय, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, प्रयागराज टीम द्वारा थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ में पंजीकृत मुकदमा संख्या 96/2023 धारा 3/5ए/8 गाोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित 50 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त अरशद अली की गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अरशद अली थाणे महाराष्ट्र में कही छिपकर रह रहा है। प्राप्त सूचना पर उप निरीक्षक विनय तिवारी, मुख्य आरक्षीगण हबीब सिद्दीकी, पंकज तिवारी, विकास तिवारी व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम थाणे महाराष्ट्र रवाना हुई। इसके बाद एसटी बस स्टैण्ड के सामने पुलिस स्टेशन थाणे, महाराष्ट्र से अभियुक्त अरशद अली को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अरशद अली पुत्र रहम अली निवासी ग्राम रेडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है, जिसे एसटी बस स्टैण्ड के सामने पुलिस स्टेशन थाणे महराष्ट्र से 09 दिसंबर को साढ़े 7 बजे गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ें | यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय गैंग के सदस्य अनिल बालियान उर्फ बंजी को मेरठ से किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त गौ तस्करी गिरोह का सरगना 
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका गौ तस्करी करने का गिरोह है, जिसका सरगना वह स्वयं है। वह अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर गाोवध हेतु गोवंश पशुओं की तस्करी करता है। साल 2023 में अपने साथी विकास यादव के साथ मिलकर 06 अदद गोवंश को एक छोटी माल वाहक गाड़ी में बांधकर वध हेतु ले जा रहा था। इसी दौरान पुलिस द्वारा पीछा करने पर यह लोग गाड़ी व गोवंश छोडकर वहां से भाग गये। इसके बाद करीब 2-3 माह का समय व्यतीत होने के उपरान्त पुनः अपने साथियों के साथ मिलकर एक वाहन में गोवंश को लादकर वध हेतु ले जा रहा था। उस दौरान भी पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर गाड़ी सहित गौवंश छोड़कर वहां से भाग गये। साथ ही यह भी बताया कि उसके खिलाफ जनपद प्रतापगढ़ व प्रयागराज के विभिन्न थानें में चोरी, लूट, मारपीट व गोवध से सम्बन्धित कई अभियोग पंजीकृत हें। 

गिरफ्तार अभियुक्त अरशद अली को थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ में पंजीकृत मुकदमा संख्या 96/2023 धारा 3/5ए/8 गाोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम में एसटी बस स्टैण्ड थाना क्षेत्र थाणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन थाणे में दाखिल किया गया और गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ में दाखिल करने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी। 
 

यह भी पढ़ें | Lucknow: यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के पुरस्कार घोषित आरोपी को किया गिरफ्तार










संबंधित समाचार