यूपी में व्यापक स्तर पर चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, जानिये पूरी योजना के बारे में
उत्तर प्रदेश में संचारी रोगों से बचाव के लिए अगले पूरे महीने संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान चलाया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में संचारी रोगों से बचाव के लिए अगले पूरे महीने संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान चलाया जाएगा। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर इस सिलसिले में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मानसून आने के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियां पैदा होती हैं। हर साल की तरह इस वर्ष भी संचारी रोगों से बचाव को लेकर संचारी नियंत्रण रोग अभियान और दस्तक अभियान जुलाई माह से शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में आगामी एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण और 17 जुलाई से 31 जुलाई तक ‘दस्तक’ अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में सफाई एवं जलभराव निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा जिलों में मच्छरों के प्रजनन एवं घनत्व की स्थिति पर निगरानी रखी जाए।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियां की जाएं। अभियान की निगरानी की रूपरेखा का आकलन किया जाए। आगामी 10 से 15 जुलाई के बीच फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रशिक्षण में रोगियों की सर्विलांस के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाए। इसके अलावा विद्यालयों में रोगों से बचाव तथा रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाए। साथ ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए।’’
आदित्यनाथ ने कहा कि दस्तक अभियान के दौरान अग्रिम मोर्चा के कर्मियों द्वारा चिह्नित किए गए लक्षण युक्त लोगों की जांच और उपचार सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी और एक्टर अक्षय कुमार ने यूपी में किया 'स्वच्छता का शंखनाद'
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा लोगों को घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करें, ताकि संचारी रोगों से लोगों को बचाया जा सके।