धर्मात्मा निषाद के परिजनों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, जानिए पूरा अपडेट
धर्मात्मा निषाद के परिजनों ने कांग्रेस पार्टी से मदद की गुहार की थी, जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे मुलाकात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

महराजगंज: जनपद में पिछले महीने निषाद पार्टी के प्रदेश रहे सचिव धर्मात्मा निषाद ने गत दिनों आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद को दोषी बताया था।
इस घटना में अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें |
मृतक धर्मात्मा निषाद के भाई को मिल रही धमकियां, एसपी से की सुरक्षा की मांग, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक धर्मात्मा निषाद के परिवार ने कांग्रेस पार्टी से मदद की गुहार लगायी थी। जिसके बाद रविवार को धर्मात्मा निषाद के परिवार से लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुलाकात किया।
मुलाकात के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा यथोचित सहायता भी प्रदान किया गया। कांग्रेस के महराजगंज के जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट ने बताया कि सोमवार को भी धर्मात्मा निषाद का परिवार लखनऊ में रहेगा और मीडिया के सामने अपनी व्यथा को रखेगा।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का फरेंदा में स्वागत, जानिये ये खास बातें
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को समुचित न्याय नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को जारी रखेगी