मृतक धर्मात्मा निषाद के भाई को मिल रही धमकियां, एसपी से की सुरक्षा की मांग, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव रहे धर्मात्मा निषाद की मौत के बाद अब उनके भाई को धमकियां मिल रही हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीड़ित परिजनों ने एसपी से की सुरक्षा की मांग
पीड़ित परिजनों ने एसपी से की सुरक्षा की मांग


महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के नरकटहां गांव के रहने वाले निषाद पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद की मौत के बाद अब उनके भाई परमात्मा निषाद को धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। इससे घबराकर धर्मात्मा निषाद के परिजनों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना से मिलकर सुरक्षा की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव रहे धर्मात्मा निषाद ने फरवरी महीने में आत्महत्या कर लिया था। आत्महत्या के पीछे एक सुसाइड नोट के जरिये निषाद पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष संजय निषाद और उनके बेटों पर गंभीर आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ें | निषाद पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव का शव घर में फंदे से लटकता मिला, क्या है आत्महत्या का एंगल?

हालाकिं इस मामले में अभी तक कोई खास सक्रियता नही दिखी है। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक धर्मात्मा निषाद के बड़े भाई परमात्मा निषाद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कुछ लोगों द्वारा धमकी देने का आरोप लगाया है।

शिकायती पत्र में पर्त्मात्मा निषाद ने बताया कि वह टेम्पो चलाकर अपना व परिवार का जीवन निर्वहन कर रहा है लेकिन उसको जगह-जगह रोक कर कुछ लोगों द्वारा धमकियां दी जाती हैं। जिसके लिए उन्होंने सरकारी खर्चे पर सुरक्षा की मांग की है।

यह भी पढ़ें | धर्मात्मा निषाद के परिजनों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, जानिए पूरा अपडेट










संबंधित समाचार