कांग्रेस ने चीन को लेकर प्रधानमंत्री पर कसा तंज , कौन विदेशी ताकतों द्वारा नियंत्रित है

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने शुक्रवार को चीन के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा और सवाल किया कि ‘असल में कौन विदेशी ताकतों द्वारा नियंत्रित है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को चीन के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा और सवाल किया कि ‘असल में कौन विदेशी ताकतों द्वारा नियंत्रित है।’'

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से 20 बार मिले तथा ‘पीएम केयर्स’ को चीनी कंपनियों से करोड़ों का अनुदान लेने की अनुमति दी।

यह भी पढ़ें | विदेश मंत्रालय के बयान पर कांग्रेस ने उठाया बड़ा सवाल, जानिये पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति से जुड़ा ये मामला

रमेश ने मोदी और शी के बीच बैठकों और साबरमती नदी के किनारे झूला झूलने का एक वीडियो भी साझा किया।

कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मोदी जी ने शी से 20 बार मुलाकात की है, जिसमें उनके साथ झूले पर बैठना भी शामिल है। मोदी जी ने 19 जून, 2020 को सीमा उल्लंघन के मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से चीन को क्लीन चिट दे दी। मोदी जी ने ‘पीएम केयर्स’ फंड को चीनी कंपनियों से करोड़ों रुपये लेने की अनुमति दी।’’

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति की बातचीत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

उन्होंने सवाल किया, ‘‘मोदी के के पास एक चीनी नागरिक है जो मनी लॉन्ड्रिंग और धन की ‘राउंड-ट्रिपिंग’ का काम करता है। वास्तव में विदेशी शक्तियों द्वारा नियंत्रित कौन है?’’

चीन के साथ सीमा मुद्दे से निपटने और सीमा पर चीनी अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधती रही है।










संबंधित समाचार