Entertainment: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बॉलीवुड में मची उथल–पुथल

डीएन ब्यूरो

इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक विभिन्न फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी शो की शूटिंग रोकने का रविवार को फैसला किया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक विभिन्न फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी शो की शूटिंग रोकने का रविवार को फैसला किया।

यह भी पढ़ें | दुनियाभर में बढ़ा कोरोना वायरस का संकट, अनगिनत मामलों की हुई पुष्टि

यह भी पढ़ें: फिल्म एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कहा.. किस्मत वाली हूं..

यह भी पढ़ें | Coronavirus से निपटने के लिए चीन ने मांगी अमेरिका से मदद

आईएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित ने ट्वीट किया बहुत सारी चर्चाओं के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि गुरुवार (19 मार्च) से लेकर 31 मार्च तक सभी तरह की शूटिंग रोक दी जाएंगी। पंडित ने यहां एक बयान में कहा कि शूटिंग फिर से शुरू करने का निर्णय स्थिति पर विचार करने के बाद 30 मार्च को लिया जाएगा। (वार्ता)










संबंधित समाचार