Corona Virus: कर्नाटक में तीन और लोगों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण

डीएन ब्यूरो

देशभर में कोरोना वायरस से संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है। कर्नाटक में तीन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। इन तीनों का इलाज चल रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस की चांज करते लोग
एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस की चांज करते लोग


नई दिल्लीः जहां एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर मचा हुआ है, वहीं केरल में तीन और संदिग्ध मिले हैं। इन तीनों को बीदर इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया है। दिल्ली और नोएडा में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध के मिलने की खबर मिली है। जिसे लेकर दिल्ली मेट्रों ने भी यात्रियों को जागरूक करना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ेंः दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप, अबतक 3200 मौतें

यह भी पढ़ें | Corona Virus: चीन से आए 5 लोगों में पाए गए कोरोना के लक्षण, अस्पताल में किया गया भर्ती

डीएमआरसी ने जारी एक बयान में कहा कि राजीव चौक, कश्मीरी गेट, केन्द्रीय सचिवालय, चांदनी चौक और नयी दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर आम जनता और यात्रियों को जागरूक बनाने के लिए डिजीटल स्क्रीन पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लोगों को जागरूक किया जाएगा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करें और क्या नहीं किया जाना चाहिए।

कोरोना वायरस के लक्षण 

देश में अबतक कोरोना तके 29 मरीज कंफर्म हो चुके हैं, लेकिन इनमें से तीन पहले ही ठीक होकर घर जा चुके हैं। यानि देश इस वक्त 26 मरीजों को लेकर गंभीर है।

यह भी पढ़ें | Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यूपी सरकार सख्त, महाराष्ट्र, केरल से आने वाले यात्रियों को पहले करना होगा ये काम










संबंधित समाचार