Covid-19 News in India: देश में कोरोना का नया रिकॉर्ड, दूसरी लहर से हालात बेकाबू, जानें इस समय का ताजा आंकड़ा
भारत में कोरोना की दूसरी लहर से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। कोरोना के नए मामलों की संख्या रिकॉर्ड बना रहे हैं। जानें क्या है ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार उछाल आ रहे हैं। कोरोना के ताजे मामले चिंताजनक होते जा रहे हैं। आए दिन कोरोना के नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।
देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित के 2.94 लाख से अधिक नए मामले सामने आए और 2,020 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 News in India: भारत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, टूटे सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार के पार पहुंचे नए केस
India reports 2,95,041 new #COVID19 cases, 2,023 deaths and 1,67,457 discharges in the last 24 hours, as per @MoHFW_INDIA
— Dynamite News (@DynamiteNews_) April 21, 2021
Total cases: 1,56,16,130
Total recoveries: 1,32,76,039
Death toll: 1,82,553
Active cases: 21,57,538
Total vaccination: 13,01,19,310
विभिन्न राज्यों की ओर से मंगलवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में 2,94,115 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 56 लाख 09 हजार 004 तक पहुंच गयी।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 News in India: देश में टूटे कोरोना का सारे रिकॉर्ड, जानिए पिछले 24 घंटे के ताजा आंकड़े
संक्रमित की संख्या में सोमवार के मुकाबले में आज कुछ वृद्धि दर्ज की गयी है। इस दौरान रिकॉर्ड 1,66,520 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से अभी तक 1,32,69,863 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।