Covid-19 News in India: लगातार बढ़ रही है देश में कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या
देश में कोरोना संक्रमण का संकट बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये कोरोना के ताजे आंकड़े
नई दिल्ली: देश में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों ने सरकार समेत आम आदमी को भी चिंता में डाल दिया है। राजधानी दिल्ली में लाकडाउन लगाया गया है जबकि देश के अन्य राज्यों के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू, आशंकि लाकडाउन जैसे कई प्रतिंबंध लगाये जा चुके हैं। कोरोना संक्रमितों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
हालांकि थोड़ी सी राहत देने वाली बात यह है कि सोमवार के मुकाबले देश में आज कोरोना के नए मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन इस दौरान रिकॉर्ड मौतें भी हुई हैं। बीते एक दिन में मरने 1700 से अधिक नई मौतों के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 1.80 लाख को पार कर गया है। महज 15-16 दिन के भीतर ही 25 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बरकरार, जानिये पिछले 24 घंटे में कितने नये मामले आये सामने
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किये आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 59 हजार 170 नए मामले सामने आये। इन मामलों के साथ ही पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 53 लाख 21 हजार से अधिक हो गई है। इस दौरान हुई 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक मृत्यु दर गिरकर 1.19 प्रतिशत हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 पहुच गई है, जबकि कुल 1,31,08,582 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: देश में कोरोना के नए मामलों में कमी लेकिन मौत की रफ्तार जारी, जानिये ताजा आंकड़े