Covid-19 in India: देश में कोरोना के नए मामलों में कमी लेकिन मौत की रफ्तार जारी, जानिये ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के कहर के बीच राहत की खबर यह है कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है लेकिन कोरोना के कारण मौत के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये कोरोना के ताजे मामलों के बारे में

कोविड-19 जांच और टीकाकरण भी देश में जारी
कोविड-19 जांच और टीकाकरण भी देश में जारी


नई दिल्ली: देश भर में कोरोना का कहर जारी है। तेजी से पांव पसारते कोरोना संकट के बीच राहत की खबर यहा है कि 28 अप्रैल से देश में तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला है और 1 मई से 18 से 45 साल वाले लोगों को टीका लगाया जायेगा। हालांकि कोरोना संक्रमण के मोर्चे पर यह खबर भी थोड़ा रहात दे सकती है कि देश में दर्ज किये गये कोविड-19 संक्रमण के मामलों में थोड़ा कमी पाई गई है जबकि मौत की रफ्तार जारी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,23,144 नये मामले दर्ज किये गये। इस दौरान कुल 2771 मौतें कोरोना के कारण हुई है। पिछले 14 घंटों में देश में 2,51,827 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया।

पिछले 24 घंटे के कोरोना आंकड़े

1) 24 घंटों में कुल नये मामलों की संख्या- 3,23,144 

यह भी पढ़ें | Covid-19 News in India: लगातार बढ़ रही है देश में कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या

2) 24 घंटों में कुल कोरोना संक्रमितों की मौत - 2,771

3) देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या - 1,76,36,307

4) ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या – 1,45,56,209 

5) कोरोना संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या- 1,97,894 

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बरकरार, जानिये पिछले 24 घंटे में कितने नये मामले आये सामने

6) देश भर में कुल सक्रिय मामलों की संख्या – 28,82,204   

7) कोरोना वैक्सीनेशन वाले कुल लोगों की संख्या- 14,52,71,186
 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कल सोमवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,52,991मामले दर्ज किए गए और 2812 लोगों की जान चली गई थीं। 










संबंधित समाचार