Covid-19 in India: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बरकरार, जानिये पिछले 24 घंटे में कितने नये मामले आये सामने

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी होती दिख रही है, जो बेहद चिंताजनक है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये बीते 24 घंटे में कोरोना मामलों का ताजा अपडेट

देश में वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर (फाइल फोटो)
देश में वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जो कि बेहद चिंताजनक है। दूसरी चिंता यह है कि ताजा आंकड़ों में कोरोना के नये मामलों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों या यानि रिकवरी रेट से ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में देश में 41,649 कोरोना के नये केस और ठीक होने वालों की लोगों संख्या 37,291 रही। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 41,649 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इश दौरान 593 कोरोना मरीजों की मौत हुई। इसके बाद कोविड महामारी से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,23,810 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ताजा आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 23 हजार पहुंच गई। भारत में कोविड मरीजों के ठीक होने की तुलना में नए कोरोना मामलों की संख्या अधिक है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,649  नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 37,291 कोविड मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Covid-19 News in India: लगातार बढ़ रही है देश में कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है। देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,23,810 पपहुंच गया है जबकि एक्टिव केसों की संख्या- 4,08,920 है। अब तक देश में  कुल 46,15,18,479 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। 










संबंधित समाचार