Uttarakhand Tunnel Rescue: सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन से फंसे श्रमिकों के बाहर आने की उल्टी गिनती शुरू, जानिये ये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग 17 दिन से फंसे हुए 41अब किसी भी वक्त बाहर आ सकते हैं। 17 दिनों बाद पहली बार खुले आसमान के सांस ले सकेंगे।

श्रमिकों के बाहर आने का इंतजार खत्म
श्रमिकों के बाहर आने का इंतजार खत्म


उत्तरकाशी: सिलक्यारा सुरंग 16 दिन से फंसे हुए 41अब किसी भी वक्त बाहर आ सकते हैं। पाइप के जरिये सुरंग के अंदर तक का पहुंच मार्ग बनकर तैयार हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि थोड़ी ही देर में श्रमिक एक-एक कर बार आ सकेंगे और 17 दिनों बाद पहली बार खुले आसमान के सांस ले सकेंगे। 

सुरंग के मुहाने पर हलचल तेज हो गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी, मेडिकल टीम, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम समेत कई अफसर मौके पर मौजूद है और 41 एंबुलेंसों को तैयार रखा गया है।

मजदूरों के परिजनों को भी सुरंग के पास बुलाया गया है। श्रमिकों को यहां से सीधे अस्पताल ले जाया जायेगा।

बचाव कर्मियों ने सुरंग में मलबे में 60 मीटर तक ड्रिलिंग का काम मंगलवार दोपहर तक पूरा कर लिया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि मलबे में से बचाव पाइप डालने का काम पूरा हो गया है और सुरंग में पिछले 16 दिन से फंसे हुए 41 मजदूरों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Rat Hole Mining: जानिये क्या होती है 'रैट होल माइनिंग' तकनीक, उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए बनी नई उम्मीद

सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था और 41 मजदूर इसके अंदर फंस गए थे।










संबंधित समाचार