सुरंग में फंसे श्रमिकों की सुरक्षित निकासी के लिए विभिन्न संगठनों ने की पूजा
उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग के अंदर पिछले लगभग एक सप्ताह से फंसे 41 मजदूरों के सकुशल बाहर आने की कामना करते हुए विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा पूजा पाठ, हवन, यज्ञ और प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग के अंदर पिछले लगभग एक सप्ताह से फंसे 41 मजदूरों के सकुशल बाहर आने की कामना करते हुए विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा पूजा पाठ, हवन, यज्ञ और प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। यहां के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में शनिवार को विभिन्न धार्मिक संगठनों के लोगों ने सुरंग में फंसे मजदूरों की सलामती के लिए पूजा- पाठ किया और उसके बाद महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए हवन किया ।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand Tunnel Tragedy: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने का अभियान तेज, जानिये ये ताजा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अष्टादश पुराण समिति के अध्यक्ष हरि सिंह राणा ने कहा कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के तमाम एजंसियों के प्रयास लगातार असफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तराखंड देवभूमि है और यहां पर देवी-देवता निवास करते हैं इसलिए हम लोगों ने आज बाबा भोलेनाथ, मां शक्ति और उत्तराखंड में निवास करने वाले 33 करोड़ देवी देवताओं से प्रार्थना की है कि सुरंग से श्रमिक सुरक्षित बाहर आ जाएं ।’’
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand Tunnel Rescue: सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन से फंसे श्रमिकों के बाहर आने की उल्टी गिनती शुरू, जानिये ये ताजा अपडेट
मंदिर में पूजा करने वालों में अष्टादश पुराण समिति के अलावा विश्वनाथ मंदिर के महंत जयेंद्र पुरी तथा अन्य संगठनों से जुड़े लोग शामिल थे ।