पहले करवाया यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज, 5 साल बाद कोर्ट में अपने ही बयान से मुकरी लड़की

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के 31 वर्षीय आरोपी को पीड़िता एवं उसकी मां के बयान बदल देने के कारण बरी कर दिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोर्ट में अपने ही बयान से मुकरी लड़की
कोर्ट में अपने ही बयान से मुकरी लड़की


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के 31 वर्षीय आरोपी को पीड़िता एवं उसकी मां के बयान बदल देने के कारण बरी कर दिया गया।

विशेष पॉस्को (यौन उत्पीड़न से बच्चों का संरक्षण संबंधी अधिनियम) अदालत की न्यायाधीश वी.वी. विरकर ने चार फरवरी को पारित आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपी के खिलाफ आरोप साबित नहीं कर पाया और आरोपी को संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़ने वाले बाबा सिद्दीकी अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP में शामिल

आदेश की प्रति रविवार को उपलब्ध कराई गई।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: ठाणे में फायरिंग करना पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया था कि ठाणे में कलवा इलाके के ठाकुरपाड़ा निवासी व्यक्ति ने 17 नवंबर, 2019 को उसी इलाके में रहने वाली 13 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न किया और उसे परेशान किया।

यह भी पढ़ें: अदालत ने बलात्कार दोषी को सुनाई ये कठोर सजा

उसने आरोप लगाया था कि आरोपी ने पहले भी कई बार लड़की का पीछा किया था और उसे गलत तरीके से छुआ था।

आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें | जानिये किस वजह से कोर्ट ने पत्नी को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को किया बरी

बचाव पक्ष के वकीलों ने अदालत से कहा कि आरोपी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार न्यायाधीश ने कहा कि जहां तक शिकायत संबंधी सामग्री का संबंध है तो जांच अधिकारी की गवाही को ‘‘अभियोजन पक्ष के लिए उपयोगी नहीं कहा जा सकता और ऐसी सामग्री को केवल अभियोजक या उसकी मां द्वारा मुहैया कराए जाने वाले साक्ष्य के आधार पर ही साबित किया जा सकता है।’’

‘‘पीड़िता और उसकी मां ने अभियोजन के मामले का समर्थन नहीं किया और वे मुकर गईं। शिकायत में बताए गए आरोपों को साबित करने के लिए रिकॉर्ड में कुछ पेश नहीं किया गया।’’

अदालत ने आरोपी को सभी आरोपों से बरी करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ कोई भी आरोप साबित नहीं किया जा सका।










संबंधित समाचार