Crime News: आशिकी का भूत पड़ा महंगा, रंजिश की शिकार हुई नाबालिग, जानिये हैरान करने वाला मामला

डीएन ब्यूरो

प्रेम प्रसंग से जुड़ी अलग-अलग तरह की घटनाएं आए दिन सामने आते हैं। मगर अब आशिकी में सनकीपन दिखाना लोगों के लिए आसान होता जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

प्रेम प्रसंग मामला
प्रेम प्रसंग मामला


मुजफ्फरपुर: बिहार से आए दिन प्रेम प्रसंग से जुड़ी अलग-अलग तरह की घटनाएं और अपराध सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले से एकतरफा प्रेम प्रसंग से जुड़े अपराध का एक और मामला सामने आया है। एकतरफा प्रेम प्रसंग में मैट्रिक की छात्रा ने जब एक युवक से बात करने से मना किया तो युवक ने गुस्से में आकर अपने भाई के ससुराल की दो महिला सदस्यों के साथ मिलकर छात्रा का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पीड़ित छात्रा ने पूरे मामले को लेकर बोचहा थाने में युवक और दो महिला सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

क्या है मामला

यह भी पढ़ें | Bihar News: दुष्कर्म के बाद...वीडियो कर देंगे वायरल पर मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि आरोपी युवक बजरंगी कुमार जो मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के चक्की सोहागपुर गांव का रहने वाला है। उसके भाई का ससुराल पीड़ित छात्रा के घर के पास ही है।

आपसी रंजिश में बदला लेने के लिए आरोपी युवक के भाई की सास ने अपनी नाबालिग बेटी का मोबाइल के जरिए अपने दामाद के भाई से संपर्क कराया फिर दोनों में बातचीत होने लगी और इसी बीच युवक ने उसकी बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

जांच में  जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें | बिहार में जहरीली शराब से मौत ? जानें क्या पूरा मामला

दरअसल, लड़की जब 10वीं मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी करने लगी तो उसने युवक से बात करने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर युवक ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

वहीं, मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि पारू थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बोचहा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसको लेकर बोचहा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।










संबंधित समाचार