Crime in Delhi: नरेला में 2 लोगों की चाकू मारकर हत्या, 4 नाबालिग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली के नरेला में बुधवार रात को दो लोगों की हत्या की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चाकू से वार कर हत्या
चाकू से वार कर हत्या


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) नरेला इलाके (Narela Area) में बुधवार रात को एक बड़ी वारदात (Crime) सामने आयी है।नाबालिग लुटेरों ने ड्यूटी से घर आ रहे दो युवकों (Youth) पर चाकू (Knife) से ताबड़तोड़ वारकर मौत (Dead) के घाट उतार दिया। रास्ते में लूट के इरादे से बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया।

इस मामले में पुलिस (Police) ने चार नाबालिग आरोपियों को हिरासत (Arrest) में ले लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात बाहरी उत्तरी दिल्ली इलाके की बवाना जेजे कॉलोनी की है।  मृतकों की पहचान  इरशाद एवं फैजान के रुप में हुई है। 

ड्यूटी करके घर लौट रहे थे युवक

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: दिल्ली में किशोर की चाकू से गोदकर हत्या, इलाके में सनसनी

जानकारी के अनुसार नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री से ड्यूटी करके घर लौट रहे युवकों का चार नाबालिग किशोरों से बुधवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद नाबालिगों ने चाकू से वार कर दोनों युवकों की हत्या कर दी। पुलिस को दो युवकों के खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली।

जानकारी के अनुसार इरशाद और फैजाना बवाना जेजे कालोनी में परिवार के साथ रहते थे। दोनों बवाना औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ई का काम करते थे। बुधवार शाम इरशाद और फैजान अपना काम खत्म कर घर आ रहे थे। तभी बवाना जेजे कालोनी स्थित 100 फुटा रोड के पास दो बाइक पर सवार चार युवक गलत तरीके से बाइक चला रहे थे।

इरशाद और फैजान ने बाइक सवारों को ठीक से बाइक चलाने को कहा। इस पर आरोपियों ने बहस किया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर इरशाद और फैजान को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस का बयान 

यह भी पढ़ें | RBI: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को मिला शीर्ष केंद्रीय बैंकर का पुरस्कार

पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में चार नाबालिगों का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने चारों नाबालिगों को हिरासत में लिया, जिनकी उम्र 13 से 16 साल के बीच है। मृतकों के परिजनों ने संदेह जताया है कि इरशाद और फैजान वेतन और दिवाली बोनस लेकर घर आ रहे थे। तभी लूट के इरादे से आरोपियों ने दोनों को चाकू मार दिया।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। दोनों मृतक बवाना में जेजे कॉलोनी के निवासी थे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार