Crime In Delhi: जनकपुरी में पिस्तौल की नोंक पर कार लूटने वाला पकड़ा, साथी की तलाश जारी
दिल्ली पुलिस ने कथित रूप से एक सहयोगी की मदद से पिस्तौल की नोंक पर कार लूटने के आरोप में जनकपुरी से 35-वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कथित रूप से एक सहयोगी की मदद से पिस्तौल की नोंक पर कार लूटने के आरोप में जनकपुरी से 35-वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता टैक्सी चालक तड़के सवा चार बजे बी-ब्लॉक के पास एक यात्री का इंतजार कर रहा था, उसी बीच हुंडई आई10 कार से दो व्यक्ति उसके पास आकर रूके।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, ‘‘उनमें से एक ने पिस्तौल लहराते हुए उसे (चालक को) धमकी दी तथा फिर दोनों उसकी कार एवं मोबाइल फोन लेकर वहां से रफू-चक्कर हो गये।’’
यह भी पढ़ें |
पश्चिम दिल्ली में दुर्घटना में व्यक्ति और उसके आठ वर्षीय बेटे की मौत
पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता ने जनकपुरी थाने में कॉल किया और बताया कि उसकी कार में जीपीएस प्रणाली लगी है, जिसकी मदद से गाड़ी की अवस्थिति का पता किया जा सकता है।
पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘एक टीम बनायी गयी। उसने कार का पता लगाया और आरोपी सिंकदर को गिरफ्तार कर लिया गया। वह अपराध में लिप्त था, क्योंकि वह शान-ओ-शौकत की जिंदगी जीना चाहता था।’’
वीर ने कहा कि आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्त परवेश के साथ मिलकर यह अपराध किया। पुलिस के मुताबिक परवेश को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Crime In Delhi: दिल्ली में तेज रफ्तार कार कहर, ग्रेटर कैलाश में चार को कुचला,दो की हालत नाजुक, मामला दर्ज
पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘हमें आरोपी के पास से चुरायी गयी कार, मोबाइल फोन और खिलौने वाली पिस्तौल मिली है। मामले की जांच की जा रही है।’’