Crime in Noida: फेक इंश्योरेंस पॉलिसी बेच कर कमाए करोड़ों रूपए, छोटी सी गलती ने किया गिरोह का भंडाफोड़
पुलिस ने हाल ही में एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को फेक इंश्योरेंस पॉलिसी बेचते थे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के करीब नोएडा में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। यहां पुलिस ने फेक इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने वाले बड़े गिरोह का भड़ाफोड़ किया है। नोएडा पुलिस ने मंगलवार को इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के बताए अनुसार इस गिरोह ने पूरे भारत में कई सारे लोगों को बेवाकूफ बना कर उनसे पैसे ठगे है। अब तक इस गिरोह ने करीब 9 करोड़ रुपयों की ठगी की है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में खतरनाक केमिकल से नकली मसाले बनाने और बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 11 शातिर गिरफ्तार
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस राजेश एस ने इस मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अप्रैल 2021 में NTPC के रिटायर्ड ऑफिसर ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। बीमा पॉलिसी के प्रीमियम के नाम पर रिटायर्ड ऑफिसर से 1 करोड़ 44 लाख रुपए लिए गए थे। शिकायत के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच कि तो पता चला कि बीमा के सभी कागजात नकली हैं और रिटायर्ड ऑफिसर को ठगा गया है। बस यहीं उनसे गलती हो गई क्योंकि इसके बाद से पुलिस इस गिरोह की तलाश में लग गई।
नोएडा सेक्टर 58 पुलिस ने बताया कि ठगी के गिरोह में पुरुषों के साथ महिला भी शामिल हैं, पिछले 5 साल से ये ठग गिरोह बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों को ठगता आ रहा है। ठगी के पैसों को इन्होंने प्रॉपर्टी में निवेश किया है। जांच के दौरान पुलिस को इनके पास से 47 लाख रुपए कैश, 10 लाख के गहने , 16 मोबाइल फोन, 1 हार्ले डेविडसन बाइक, 4 गाड़ियां और 80 आधार कार्ड बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें |
Noida: फर्जी IAS अफसर बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार