Crime in UP: चंदौली में गोवंश वाहन लूटने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
यूपी के चंदौली में पिकअप सहित गोवंशों को लूटने वाले लुटेरों को पुलिस ने दबोचा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंदौली: जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र में पिकअप सहित गोवंशों (Cattle) की लूट (Loot) की घटना को अंजाम देने वाले 5 लुटेरों को पुलिस (Police) ने आज रविवार को सराय तिराहा के पास से गिरफ्तार (Arrest) किया है। पांचों लुटेरों (Robbers) को जेल (Jail) भेज दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पकड़े गए लुटेरे की पहचान अजीत कुमार, अभिषेक यादव, हर्ष यादव, शिवकुमार गुप्ता, विशाल वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के निवासी के रुप में की गई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: चंदौली में आठ लाख रुपए की चांदी की सिल्ली के साथ एक शख्स गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पुलिस ने 14 अगस्त को तस्करी की पकड़ी गई गोवंशो को एक पिकअप वाहन में लादकर पपौरा स्थित गौशाला में छोड़वाने के लिए भेजा था। इस दौरान मथेला पुल के पास 9-10 की तादाद में लुटेरों ने पिकअप वाहन सहित गोवंशों को लूट लिया और मौके से फरार हो गए। सूचना पर थाना बलुआ में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
गोवंशों को बिहार ले जाने की फिराक में थे
उक्त मुकदमे में पुलिस ने पांच लुटेरों को आज रविवार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में लुटेरे ने बताया कि वह पिकअप सहित गोवंशों को बिहार में ले जाने वाले थे। गिरफ्तार पांचों लुटेरों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
चंदौली: दो शूटर गिरफ्तार, चार दिन पहले स्टेशन मास्टर को मारी थी गोली
एसपी ने किया पुरस्कृत
चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने पुलिस की इस सफलता के लिए ₹20000 पुरस्कार देने की घोषणा की है।