यूपी के इस जनपद में अधिकारियों ने डाला डेरा, चलाया बड़ा अभियन, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर है। अफसरों ने इन दिनों यहां डेरा डला हुआ है और लगातार बोरिंग करवा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बदायूं: लंबे समय से चले आ रहे उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में कच्चे तेल होने की संभावना के चलते अल्फाजियो (इंडिया) लिमिटेड कंपनी ने उघैती क्षेत्र में कब्जा जमाया हुआ है। हालांकि अब कंपनी ने रविवार को रघुनाथपुर पीपरी गांव के पास एक खेत में बोरिंग का काम कराकर तेल तलाशने की कोशिश शुरू की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इससे पहले भी गांव के एक दूसरे स्थान पर कंपनी ने बोरिंग का काम किया था। लेकिन उसमें कामयाबी हासिल नहीं हो पाई थी और ना ही अब हो पाई है। वैसे बता दें कि गांव में कच्चे तेल होने की संभावना की अटकलें काफी तेज चल रही है।
यह भी पढ़ें |
Dynamite News Day 2021: डाइनामाइट न्यूज़ के स्वर्णिम सफर के छह साल पूरे, देखिये कम समय में कैसे जनता के बीच बनायी मजबूत पहचान
क्षेत्र में जहां-जहां कच्चा तेल होने के संकेत हैं, वहां-वहां कंपनी वैज्ञानिक विधियों से बोरिंग करवा रही है।
कंपनी के कर्मियों ने रविवार को उघैती क्षेत्र के रघुनाथपुर पीपरी गांव में तिरपाई लगाकर बोरिंग का काम शुरु किया था। इसको लेकर कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि वह अलग-अलग स्थानों पर बोरिंग व अन्य वैज्ञानिक तरीकों से कच्चे तेल की खोज कर रहे हैं। वहीं जिन स्थानों पर तेल होने की संभावना अधिक है, वहां पर तिरपाई लगाकर बोरिंग कराई जा रही है। इसी के कुछ दूरी पर जीपीएस भी लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
KBC के इतिहास में जुड़ा नया अध्याय, कंटेस्टेंट ने बीग बी से की ये अपील
अधिकारियों ने आगे बताया कि वह शूटर मशीन से जमीन के अंदर ब्लास्ट करेंगे, जिसकी रीडिंग जीपीएस द्वारा ली जाएगी। इसकी गणना होने के बाद ही तेल के भंडार होने की जानकारी का पता चल पाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि उघैती क्षेत्र के कुछ स्थानों पर निकाले गए पानी में तेल के अंश प्राप्त हुए हैं। जब कंपनी की टीम को यह जानकारी प्राप्त हुई तो वह पांच फरवरी को टिटोली गांव पहुंची थी। जिसके बाद कंपनी ने 500 फीट की गहराई पर बोरिंग की। कंपनी ने पानी निकालकर सैंपल लिया, जिसके बाद कच्चे तेल होने की अटकलें शुरू हो गई।