Crime In Bihar: बदमाशों की घिनौनी हरकत! बीच सड़क पर दंपत्ति के साथ बदतमीजी; जानें पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

बिहार के नालंदा में हैरान करने वाला मामाला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डकैतों का बोलबाला
डकैतों का बोलबाला


नालंदा : बिहार के नालंदा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक महिला और उसके पति पर अपराधियों ने हमला कर दिया। घटना सोमवार शाम की है, जब दंपत्ति बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में दो अपराधियों ने उन्हें रोककर लूटपाट की। इन अपराधियों ने न सिर्फ 50,990 रुपये की नकदी छीनी, बल्कि महिला के पति के सामने ही उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया। जब पति ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उस पर भी हमला कर दिया।

पुलिस से मदद की गुहार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, दरिंदगी के बाद पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। घटना की गंभीरता को देखते हुए इस्लामपुर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी कौशलेंद्र कुमार उर्फ बन्नी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी सौदागर बिंद फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ-2 गोपाल कृष्ण के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि विशुनपुर नहर के पास दो लोगों ने बंदूक की नोक पर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया और लूटपाट की। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें | Bihar News : बिहार में पति की दिल दहला देने वाली करतूत, मामला जान कांप जाएगी रूह

गिरफ्तारी और छापेमारी जारी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शोभा बिगहा निवासी कौशलेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। महिला की मेडिकल जांच कराकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी, लेकिन सौदागर बिंद बाइक लेकर भागने में सफल रहा।

सूचना मिलने पर पुलिस ने औंगारी थाना क्षेत्र में छापेमारी की, जहां सौदागर बिंद के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पहले तो पुलिस को पीछे हटना पड़ा, लेकिन अतिरिक्त बल के साथ वापस लौटी और कार्रवाई की। इस दौरान तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि नौ अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें | Bihar News: वाह रे कलयुगी मां! कर डाली सारी हदें पार; जानें क्या है पूरा मामला

फिलहाल पुलिस सौदागर बिंद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। प्रशासन ने पीड़िता और उसके पति को न्याय का भरोसा दिया है। इस घटना से स्थानीय समाज में चिंता बढ़ गई है और लोग प्रशासन से अपनी सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।










संबंधित समाचार