रायबरेली: डीसीएम ने मारी ई रिक्शा को टक्कर, जीजा साली की दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

रायबरेली के सदर कोतवाली के राजघाट के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने ई-रिक्शा को सामने से टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीसीएम की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा
डीसीएम की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा


रायबरेली: सदर कोतवाली के राजघाट के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने ई-रिक्शा को सामने से टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ई-रिक्शा चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि  साली की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक अन्य सवारियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और डीसीएम को भी हिरासत में ले लिया है। हालांकि डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया है । 

यह भी पढ़ें | देवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवको की मौत

लालगंज की तरफ से एक ई रिक्शा सवारियों को लेकर जा रहा था। इसी दौरान रायबरेली से लालगंज की ओर जा रहे एक अनियंत्रित डीसीएम ने सामने से टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद ई रिक्शा चला रहे 33 साल के कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो में कुछ बच्चे व महिलाएं भी शामिल थी। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा सवार लोग एक परिवार के थे जो मलिकमऊ में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे।  बताया जा रहा है कि घायलों में कंचन पत्नी सचिन निवासी अटोरा की उपचार के दौरान मौत हो गई।

शहर कोतवाली थाना अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। मौके पर मृतक कुणाल का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं उपचार के दौरान एक महिला की भी मौत हुई है जिसका नाम कंचन है। पुलिस ने डीसीएम कब्जे में ले लिया जबकि डीएम चालक मौके से फरार है। पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में सड़क हादसों का सिलसिला जारी, दो लोगों की मौत, कई घायल










संबंधित समाचार