मथुरा कृष्ण जन्मभूमि के कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति पर हाई कोर्ट में टला फैसला, जानिये कब होगी अगली सुनवाई

डीएन ब्यूरो

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति का फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिलहाल टल गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट


प्रयागराज: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अगली तारीख तय की है। अदालत में सोमवार को इस मामले पर फैसला टल गया। कोर्ट अब अगले साल 11 जनवरी को इस मामले पर सुनवाई करेगा। 

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 14 दिसंबर को पिछली सुनवाई पर इस मामले में दाखिल याचिका को मंजूर कर लिया था। हिंदु पक्ष की अर्जी पर कोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे के आदेश दिये थे।

यह भी पढ़ें | मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, शाही ईदगाह परिसर के सर्वे को मंजूरी

शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे को लेकर कोर्ट कमिशनर की नियुक्ति तय करने के लिये आज सुनवाई हुई। लेकिन अदालत में फैसला टल गया। 

बता दें कि मथुरा विवाद से जुड़ी सभी 18 याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। अयोध्या जन्मभूमि विवाद की तर्ज पर मथुरा विवाद का इलाहाबाद हाईकोर्ट में ही ट्रायल चल रहा है।

यह भी पढ़ें | Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट में नहीं होगा इस साल ग्रीष्मकालीन अवकाश










संबंधित समाचार