Dehradun: लोअर के नाड़े से गला घोटकर प्रापर्टी डीलर की हत्या

डीएन ब्यूरो

देहरादून में एक प्रापर्टी डीलर की हत्या लोअर के नाड़े से गला घोटकर कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


देहरादून: शनिवार की सुबह शिमला बाईपास रोड स्थित यमुनोत्री एन्क्लेव में प्रापर्टी डीलर की हत्या से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लोअर के नाड़े से प्रापर्टी डीलर का गला घोंटा गया है। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मृतक प्रापर्टी डीलर विकास नगर में हुई कैश वैन से लाखों रुपये की लूट में शामिल था। शनिवार सुबह पटेल नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि यमुनोत्री एन्क्लेव कॉलोनी में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर एसएसआइ मनमोहन सिंह नेगी और चौकी प्रभारी आइएसबीटी देवेश खुगशाल मौके पर पहुंचे। पुलिस को घर के बाहर एक महिंद्रा एक्सयूवी 300 कार दिखी। कार के पीछे प्रदेश अध्यक्ष हिंदू सेना लिखा हुआ था। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को प्रापर्टी के दस्तावेज, तलवार, शादी के कार्ड व कुछ अन्य दस्तावेज मिले। दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान मंजेश कुमार निवासी ग्राम गांजा माजर खेड़ी शिकोहपुर, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: रहस्यमयी हालातों में महिला की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हो रहा इंतजार

पुलिस को मृतक के भाई सचिन कुमार ने बताया कि मंजेश शुक्रवार शाम को यह कह कर घर से निकला था कि वह अपने दोस्त सचिन व अर्जुन के कमरे पर जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि मंजेश की हत्या सचिन व अर्जुन ने की है। इस मामले में पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने सचिन व अर्जुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश की जा रही है।

मृतक के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
पुलिस ने मृतक मंजेश का आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि उसके खिलाफ विकास नगर कोतवाली में डकैती का मुकदमा दर्ज है। मंजेश ने वर्ष 2016 में अपने साथियों के साथ बैंक की कैश वैन से 18 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है। फरार चल रहे सचिन व अर्जुन का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें | Agra: घर में मीट बनाने को लेकर दो भाइयों में हुई मारपीट, फंदे पर लटके युवक को पुलिस ने बचाया










संबंधित समाचार