Coronavirus Alert: कोरोना वायरस को लेकर एम्स निदेशक ने कही ये बड़ी बातें, बरतें सावधानी, पढ़ें ये निर्देश
देश में कोरोना वायरस को लेकर एम्स के निदेशक प्रदीप गुलेरिया ने बेहद जरूरी चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी हर किसी के लिये जरूरी है। पढिये, क्या बोले एम्स निदेशक
नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना महामारी और बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने जनता को एक अहम चेतावनी दी है। एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिये लोगों को सभी जरूरी सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि मास्क जरूर लगाएं। जरूरी काम न हो तो घर से बाहर न जाएं। डॉक्टर गुलेरिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हम सावधानी नहीं बरतेंगे तो और भी ज्यादा मामले सामने आएंगे।
यह भी पढ़ें |
COVID-19: चार राज्यों में कोरोना वायरस से 472 लोगों की मौत
उन्होंने बदतले मौसम और बढ़ते प्रदूषण में ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण वायरस ज्यादा देर तक हवा में रहता है। प्रदूषण और वायरस, दोनों ही फेफड़े को प्रभावित करते हैं। ऐसे में लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी जरूरी है।
एम्स के निदेशक ने प्रमुख टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि युवा कोरोना वायरस को लेकर ज्यादा लापरवाह हैं। उन्हें लगता है कि माइल्ड इंफेक्शन होगा और हमें कुछ करने की जरूरत नहीं है। इस धारणा को गलत बताते हुए डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि युवा वायरस को घर ले जा रहे हैं और बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने सभी से कोरोना को लेकर जारी की गयी गाइडलाइंस को अपनाने की भी अपील की।
यह भी पढ़ें |
आवश्यक वस्तुओं की दुकानों 24 घंटे खुल सकती हैं : केजरीवाल