MLA अब्दुल रहमान ने दिया AAP से इस्तीफा, केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की सीलमपुर से आप विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए अरविंद केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अब्दुल रहमान और अरविंद केजरीवाल
अब्दुल रहमान और अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सीलमपुर से 'आप' के विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह कदम तब आया जब AAP ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया। 

अब्दुल रहमान ने पार्टी पर आरोप लगाया है कि सत्ता की राजनीति में उलझकर पार्टी ने मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया है।

सीलमपुर से कटा टिकट 

यह भी पढ़ें | AAP ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, मनीष सिसोदिया की बदली सीट

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने एक दिन पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें सीलमपुर सीट से अब्दुल रहमान का टिकट काटकर चौधरी जुबैर अहमद को उम्मीदवार बनाया गया। टिकट कटने के 24 घंटे के भीतर अब्दुल रहमान ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी।

अब्दुल रहमान ने लिखा पत्र

अब्दुल रहमान ने इस्तीफे के साथ पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "आज मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। पार्टी ने सत्ता की राजनीति में उलझकर मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया, अरविंद केजरीवाल ने हमेशा जनता के मुद्दों से भागकर अपनी राजनीति की। इंसाफ़ और हक़ की लड़ाई लड़ता रहूँगा।"

यह भी पढ़ें | दिल्ली के बुजुर्गों के लिए Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, लॉन्च की संजीवनी स्कीम, जानें अपडेट

2020 चुनाव का प्रदर्शन

अब्दुल रहमान ने साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीलमपुर सीट से 36920 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्हें 72694 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा को 35774 वोट मिले थे। 










संबंधित समाचार