Kisan Andolan: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च, KMP एक्सप्रेस-वे करेंगे जाम, भारी पुलिस बल तैनात
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने गुरूवार को अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली से लगे गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च शुरू कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रदर्शन का आज 43वां दिन है। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनकारी किसानों ने अपने पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आज गाजीपुर बॉर्डर से अपनी ट्रैक्टर रैली शुरू कर दी है। किसानों का यह ट्रैक्टर मार्च आज दिल्ली की सभी सीमाओं और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर गुजरेगा। किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं और पूरे रूट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
यह भी पढ़ें |
Kisan Andolan:गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली को दिल्ली पुलिस की सशर्त मंजूरी, जानिये इससे जुड़ी खास बातें
किसानों का ट्रैक्टर मार्च दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर से होकर गुजरने वाला है। ट्रैक्टर में बैठे किसानों का जत्था कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे की तरफ जायेगा, जिसके बाद किसान संगठन आज 11 बजे से केएमपी एक्सप्रेसवे को जाम करेंगे। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। केएमपी एक्सप्रेसवे पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है।
जानकारी के मुताबिक किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में ये ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है। इसका ऐलान किसानों ने पहले ही कर लिया था। किसानों की सरकार के साथ 8 जनवरी को 9वें दौर की बातचीत तय है। किसानों का कहना है कि यदि 8 जनवरी की बैठक में भी कोई हल नहीं निकला तो 9 से ही हरियाणा में किसान संगठन घर-घर जाकर लोगों से संपर्क शुरु करेंगे और 26 जनवरी के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें |
Kisan Andolan: सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले के बाद जारी रहेगा आंदोलन या होगा खत्म? जानिये क्या बोले किसान नेता
Haryana: Security tightened at Kundli-Manesar-Palwal (KMP) toll plaza ahead of farmers' tractor rally.
— ANI (@ANI) January 7, 2021
Farmers to hold tractor rally today at four borders of Delhi including Eastern & Western peripheral expressways. pic.twitter.com/wW0J2XpaEq
कृषि कानूनों के विरोध में कई किसान संगठनों के इस ट्रैक्टर मार्च में कई राज्यों के किसान शामिल हैं। पंजाब के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल के मुताबिक इस मार्च में पंजाब के किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ आये हैं। इसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसान भी रैली में शामिल हैं।