दिल्ली: उपराज्यपाल ने जाली पासपोर्ट मामलों के संबंध में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे को मंजूरी दी
दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट हासिल करने के मामलों में कथित तौर पर शामिल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने को मंजूरी दे दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट हासिल करने के मामलों में कथित तौर पर शामिल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने को मंजूरी दे दी है। राजनिवास के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
उपराज्यपाल सक्सेना ने दिल्ली में 10 और कुटुंब अदालतें स्थापित करने की मंजूरी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उपराज्यपाल अप्रैल से अब तक पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के तहत दर्ज 46 प्राथमिकियों में नामजद 69 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली उपराज्यपाल ने ‘संवाद ऐट राजनिवास’ पहल के तहत इमामों, मुअज्जिनों के साथ बातचीत की
एक अधिकारी ने बताया कि गृह विभाग ने उपराज्यपाल से अभियोजन की मंजूरी मांगी थी।