Lockdown in Delhi: राजधानी में गहराया कोरोना संकट, आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल तक दिल्ली में लाकडाउन
देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा और राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संकट गहरता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को नियंत्रण में लाने के लिये सरकार ने दिल्ली में फिर एप हफ्ते तक कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली में एक बार फिर एक सप्ताह के लिये लाकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माना है कि दिल्ली में कोरोना का पॉजीटिव रेट बहुत तेजी से बढ़ गया है और अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का हेल्थ सिस्टम चरमरा गया है, इसलिये एक हफ्ते तक लाकडाउन लगाया जाना जरूरी है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है, हमारा हेल्थ सिस्टम बेहद तनाव में है। हम नहीं चाहते कि कोरोना के कारण किसी तरह की त्रासदी दिल्ली वासियों को झेलनी पड़ी। इसलिये कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये लाकडाउन के अलावा उनके पास अन्य कोई विकल्प नहीं है। लाकडाउन आज रात 10 बजे से अगले एक हफ्ते तक रहेगा।
दिल्ली में सोमवार (आज) रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी और वीकेंड लॉकडाउन जैसे ही पाबंदियां होंगी।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Delhi: जानिये दिल्ली में लाकडाउन से जुड़ी कुछ बड़ी बातें, प्रतिबंध और छूट के बारे में
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हर रोज 25 हजार के करीब केस आ रहे हैं, दिल्ली में बेड्स की भारी कमी हो रही है. दिल्ली के अस्पतालों में दवाई नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है। दिल्ली का हेल्थ सिस्टम और ज्यादा मरीज नहीं ले सकता है, इसलिए लॉकडाउन बहुत जरूरी है।
देश के साथ ही दिल्ली में भी कोरोना संकट गहराता जा रहा है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और रेम्डेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत की शिकायते हैं। कल देर शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 25,462 नये मामले सामने आये, ये आंकडे इससे पिछले दिन की अपेक्षा 30 फीसदी ज्यादा है, जो बेहद चिंतजानक है।
देश बुरी तरह से कोरोना वायरस की चपेट और संकट में आता जा रहा है। हर रोज सामने आते कोरोना के मामले पिछले सारे रिकार्ड को ध्वस्त कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों की यदि बात की जाये तो आज देश में 2 लाख 73 हजार 810 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1619 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई हैं। देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,50,61,919 हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Corona Alert: दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू, कोरोना के कारण रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेंगी पाबंदियां
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 1 लाख 44 हजार 178 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। देश में इस समय कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19,29,329 हो गई है, जबकि अब तक कुल 1 लाख 78 हजार 769 मौतें दर्ज की गई है। देश में कुल 12,38,52,566 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।