Covid-19: दिल्ली में लाल किला, कुतुब मीनार समेत अन्य राष्ट्रीय स्मारक बंद, पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित
देश के कुछ राज्यों के साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं। दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है। कोरोना के कहर को देखते हुए दिल्ली में लाल किला, कुतुब मीनार समेत अन्य स्मारकों को बंद कर दिया गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश के कुछ राज्यों के साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर रोज कोरोना के रिकार्ड मामले सामने ओआ रहे है। दिल्ली सरकार द्वारा आज रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अब दिल्ली में लाल किला, कुतुब मीनार समेत एएसआई के अन्य राष्ट्रीय स्मारकों को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट में कैसे हों बंगाल में चुनाव प्रचार, रैलियों पर लगेगी रोक? जानिये सब जबाव
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Delhi: दिल्ली में बढ़ सकता है लाकडाउन, आज होगा फैसला, नहीं थम रहा कोरोना संकट
आर्कियोलॉजिकल सर्व ऑफ इंडिया (एएसआई) द्वारा शुक्रवार को जारी निर्देश में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते संकट को रोकने के लिये राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों, स्थलों और म्यूजियम को तत्काल प्रभाव के साथ 15 मई तक के लिये बंद किया जाता है। इन स्मारकों में अब अगले आदेश तक के लिये पर्यटकों की आवाजाही बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें |
Corona Scare: वीकेंड कर्फ्यू में छलका दिहाड़ी मजदूरों का दर्द, जानिए क्या कहा
देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय महत्व के ऐसे कई स्मारक और स्थल हैं, जिन्हें देखने के लिये यहां हर रोज पर्यटकों की बारी भीड़ उमड़ती है। लेकिन कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते इन स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ना चिंताजनक है। कोविड-19 के मद्देनजर यहां अब 15 मई और अगले आदेश तक पर्यटकों की आवाजाही बंद रहेगी।