यूपी की बड़ी खबर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कोरोना संकट में इलेक्शन पर रोक की मांग
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये दूसरे चरण की वोटिंग के बीच कोरोना संकट देखते हुए इन चुनावों पर रोक की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत देश भर में गहराते कोरोना संकट के बीच आज यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिये दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। यूपी में जारी मतदान के बीच अब कोरोना संकट में पंचायत चुनाव को रोकने के लिये सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में हाई कोर्ट के उस फैसले को भी चुनौती दी गई है, जिसमें हाल ही में यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को जारी रखने का फैसला दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
UP Panchayat Polls: कोरोना संकट में यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी, सोशल डिस्टेंशिंग का उल्लंघन
सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में याचिकाकर्ता ने उत्तर प्रदेश में जारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। याचिकाकर्ता द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें हाईकोर्ट ने चुनावों को जारी रखने की अनुमति दी थी।
यह भी पढ़ें |
यूपी पंचायत चुनाव: कोरोना संकट में शेष चरण की वोटिंग स्थगित करने की मांग, कई मतदान कर्मियों की संक्रमण से मौत
बता दें कि आज सोमवार को ही उत्तर प्रदेश के 20 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये दूसरे चरण की वोटिंग हो रही। चुनाव और वोटिंग के बीच देश की शीर्ष अदालत में दायर इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट क्या निर्णय करेगा यह देखने वाली बात होगी।