यूपी पंचायत चुनाव: कोरोना भय के बीच 3.2 करोड़ वोटर्स कर रहे 3.54 लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, जानिये हर अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण उत्पन्न भय के बाीच राज्य की जनता आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग के जरिये 3.50 लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रही है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वोटिंग के लिये खड़े मतदाता
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वोटिंग के लिये खड़े मतदाता


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये आज दूसरे चरण के लिये मतदान किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच हो रहे पंचायत चुनाव में वोटिंग के लिये सुबह से ही लगभग हर जगह मतदाताओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी। राज्य के 20 जिलों में आज  दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इनमें राजधानी लखनऊ समते कई ऐसे जनपद शामिल हैं, जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 

राजधानी लखनऊ के एक बूथ पर वोटिंग के लिये लगी लाइन

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिये आज दूसरे चरण के मतदान में कुल 3,54,999 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। राज्य के 20 जिलों के लगभग 3.2 करोड़ मतदाता अपना वोट डालकर इन प्रत्याशियों की किस्मत आज मतपेटिका में बंद कर रहे हैं, जो 2 मई को खुलेगी और हार-जीत का फैसला होगा। आज प्रदेश में कुल 2,23,118 पदों के लिए वोटिंग हो रही है।

यह भी पढ़ें | UP Panchayat Polls: कोरोना संकट में यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी, सोशल डिस्टेंशिंग का उल्लंघन

वोटिंग के लिये लाइन में खड़ी महिला मतदाता 

प्रदेश के 20 जिलों में हो रहे मतदान में कुल चार पदों के लिए कुल 2,33,616 नामांकन हुए थे। जिला पंचायत सदस्य के 787 पदों के लिए 8,024 नामांकन, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,653 पदों के लिए 56,874 नामांकन हुए थे। वहीं, ग्राम प्रधान के 14,897 पदों के लिए कुल 99,404 लोगों ने दावेदारी की है। इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्य के 1,87,781 पदों के लिए महज 69,314 नामांकन ही हुए थे।

हालांकि प्रशासन द्वारा वोटिंग के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील सभी मतदाताओं से की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी कई बूथों पर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन होता हुआ नहीं दिख रहा है, जो कोरोना के बढ़ते संकट के बेहद चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें | UP पंचायत चुनाव रोकने की उठी मांग, BJP विधायक की CM योगी को चिट्ठी- कोरोना से हालत खराब, रोकिये चुनाव










संबंधित समाचार