Farmers Protest: सरकार संग किसानों की बैठक, जानिये कहां बिगड़ी बात और कहां बनी सहमति, हर ताजा अपडेट
नये कृषि कानूनों के खिलाफ आज विज्ञान भवन में आंदोलकारी किसानों और सरकार के बीच महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। जानिये, इस बैठक से जुड़ा ताजा अपडेट
नई दिल्ली: नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच आज राजधानी के विज्ञान भवन में एक अहम बैठक हो रही है। समाचार लिखे जाने तक यह बैठक जारी थी। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल मौजूद हैं। सरकार के साथ सातवें दौर की इस वार्ता के लिए 40 किसान संगठनों के नेता शामिल हैं।
अभी तक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की जिद कर रहे हैं। जबकि इस बातचीत में सरकार ने किसानों से एक कमेटी गठित करने की बात कही है। सरकार के कहना है कि यह कमेटी कृषि कानूनों को लेकर किसानों की आपत्तियों और मांगों का हल निकालेगी। लेकिन बताया किसान इससे सहमत नहीं लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: किसानों का आंदोलन 14वें दिन में, आज बातचीत नहीं, किसानों को लिखित प्रस्ताव देगी सरकार
#UPDATE | During discussions, the government tells farmer leaders that a committee could be formed to deliberate on the farmers' demands regarding the three farm laws.
— ANI (@ANI) December 30, 2020
किसानों ने सरकार से ये आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को मुआवजे की मांग भी उठाई।
सरकार के साथ बैठक और बातचीत से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि जब सरकार कानून वापस नहीं लेगी तो प्रदर्शन खत्म नहीं होगा। सरकार को कानून वापस लेना ही पड़ेगा, संशोधन पर बात नहीं बनेगी।
यह भी पढ़ें |
Kisan Andolan: सरकार और किसानों के बीच बातचीत आज, नये साल से पहले गतिरोध खत्म करने का अंतिम मौका
किसानों ने सरकार से मुलाकात से पहले अपने चार मुख्य मुद्दे गिना दिए हैं, लेकिन सरकार भी कानून ना वापस लेने के मूड में है। किसानों की मांग है कि नये कृष कानून को रद्द किया जाये लेकिन सरकार ऐसा न करके इसमें कुछ संशोधन करने की इच्छा जता चुकी है। दोनों अपनृअपनी बातों पर अड़े हुए हैं।
सरकार और किसानों के बीच चले आ रहे गतिरोध को खत्म करने के लिये नये साल से पहले यह आखिर मौका भी होगा, इसलिये इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।