Kisan Andolan: बनेगी बात या जारी रहेगा आंदोलन? सरकार और किसान आज फिर मिलेंगे बातचीत की टेबल पर
नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 44वां दिन है। आंदोलनकारी किसान और सरकार आज फिर एक बार बातचीत करने वाले है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। आज शुक्रवार को किसानों के आंदोलन का 44वां दिन है। आंदोलन का हल निकालने के लिये किसान संगठनों और सरकार के बीच आज फिर एक बार दोपहर 2 बजे से बातचीत होने वाली है। सरकार और किसानों के बीच यह 9वें राउंड की बातचीत होगी। अब तक की सभी बातचीत लगभग विफल रही है। किसान औक सरकार दोनों अपने-अपने रूख पर अड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: आंदोलनकारी किसान अपनी मांगों परअडिग, नहीं बनी सरकार से बात, जानिये हर ताजा अपडेट
शुक्रवार को सरकार के साथ होने वाली बातचीत से पहले कल गुरूवार को किसानों ने दिल्ली-एनसीआर में ट्रैक्टर रैली निकाली। बातचीत से पहले बीते दिन किसानों ने एक बड़ी ट्रैक्टर रैली निकालकर आंदोलन को लेकर अपने हौसले सरकार के सामने जता दिए। सरकार और किसान संगठनों के बीच आज कृषि कानून को लेकर चर्चा होनी है, जिन दो मुद्दों का समाधान निकलना बाकी है उनपर आज कुछ हल होने के आसार हैं।
किसान संगठनों और सरकार के बीच आज एक बार फिर विज्ञान भवन में बातचीत होनी है। किसानों की मांग तीनों कानूनों को वापस लेने, MSP पर गारंटी कानून बनाने की है। सरकार इनमें से MSP के मसले पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन कानून वापस लेने को तैयार नहीं है। सरकार और किसानों के बीच की चर्चा दोपहर 2 बजे होगी। यह चर्चा बेहद अहम मानी जा रही है, इससे किसानों के आंदोलन जारी रहने और खत्म होने का निर्णय होगा।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: किसानों का आंदोलन 14वें दिन में, आज बातचीत नहीं, किसानों को लिखित प्रस्ताव देगी सरकार