Weather Update: तपती गर्मी से दिल्ली-एनसीआर को मिलेगी राहत, तेज हवा के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग इन राज्यों में जारी की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

प्रचंड गर्मी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर को आज बढ़ते तापमान से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। पढ़िए मौसम का पूरा हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

तपती गर्मी से दिल्ली-एनसीआर को मिलेगी राहत (फाइल फोटो)
तपती गर्मी से दिल्ली-एनसीआर को मिलेगी राहत (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी से तप रहे दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लोगों को आज गर्मी से राहत मिल सकती है। मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बुधवार का दिन राहतभरा होने वाला है।

मौसम विभाग ने मानसून को लेकर जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहगें और तेज झोंकेदार हवा चलेगी। इसके साथ ही शाम तक राष्ट्रीय राजधानी में  हल्की बारिश होने की भी संभावना है। 

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली-NCR में हुई बारिश से तापमान में आई गिरावट, इन राज्यों में अलर्ट जारी

मोनसून को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 15 जून से लेकर 20 जून तक हर रोज हल्की बारिश होगी। इस दौरान गर्मी से काफी राहत मिलेगी और इन दिनों राजधानी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

स्काईमेट वेदर के अनुसार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र, तेलंगाना,  तमिलनाडु और केरल में हल्के से मध्यम और भारी बारिश होने की संभवाना है। वहीं ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बूंदा-बूंदा हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: उत्तर भारत में बदला मौसम, दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी










संबंधित समाचार