Delhi News : झंडेवालान पुलिस प्रशाशन एक्शन मोड में, झुग्गियों का किया सफाया

डीएन ब्यूरो

नई दिल्ली के झंडेवालान में एमसीडी और पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्त कदम उठाए गए है।प्रशाशन ने झुग्गियों को तोड डाला । पढिए डाइनामाइट न्यूज कि रिपोर्ट



नई दिल्ली : भाजपा दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जीत हीसिल कर अपना दबदबा बना चुकी है। भाजपा ने दिल्ली को विकसित दिल्ली में तक्दील करने के लिए कार्य में जुटी हुई है।

वही नई दिल्ली के झंडेवालान में सडकों पर बसी हुई झुग्गियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए तोड दिया गया।
 

यह भी पढ़ें | Delhi CM कार्यालय से हटाई गईं अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें, राजनीतिक बवाल शुरू

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनूसार, झुग्गी में रहने वाले लोगों को कहना है कि 2018 से ही कोर्ट में हमारे केस दर्ज है। स्टे अनुमति होने के बाउजुद एम .सी.डी  झुग्गियों को जबरन तोड दिया। साथ ही उनकी ओर से प्रतिक्रिया आया कि झुग्गी खाली करने के लिए कोइ नोटिस भी एम .सी.डी की ओर से नही दिया गया। गनीमत रही वो तो बच्चे झुग्गी के बाहर सो रहे थे वरना वो भी एम. सी डी वाहनों के चपेट में आ जाते।

भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार को वोट देने का फैसला गलत था। क्योकि गरीबों के विकास के लिए मोदी सरकार ने कुछ नही किया। पुलिस प्रशाशन ने महिलाओं के साथ मारपीट कर उनके साथ दुर्वव्यवहार भी किया।

यह भी पढ़ें | Arvind Kejriwal: क्राइम ब्रांच पहुंची सीएम आवास, जानिये किस मामले में अब फंसे अरविंद केजरीवाल










संबंधित समाचार