Delhi Polls: AAP ने जारी की फाइनल लिस्ट, 38 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आप ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

AAP ने जारी की फाइनल लिस्ट
AAP ने जारी की फाइनल लिस्ट


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में कुल 38 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। जबकि सीएम आतिशी एकबार फिर कालकाजी सीट से चुनाव लड़ेंगी।

वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी ने रमेश पहलवान को दिया टिकट

यह भी पढ़ें | दिल्ली के बुजुर्गों के लिए Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, लॉन्च की संजीवनी स्कीम, जानें अपडेट

मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने कस्तूरबा नगर सीट से मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काटकर पार्टी ने रमेश पहलवान को मौका दिया है, जो अपनी पार्षद पत्नी कुसुम लता के साथ भाजपा छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं।

इसके अलावा बाबरपुर से गोपाल राय, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, मटिया महल से शोएब और राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक चुनाव लड़ेंगे।

केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

इस सूची के जारी होने के साथ ही आप आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।

यह भी पढ़ें | Delhi Election 2025: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किसे मिला टिकट

केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में अपने इस ऐलान के साथ ही केजरीवाल ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा “बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है - “केजरीवाल हटाओ”। उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं - “केजरीवाल को खूब गाली दी”।










संबंधित समाचार