Delhi Polls: पीएम मोदी के ‘शीशमहल’ वाले तंज पर केजरीवाल का पलटवार, झुग्गी वोट बैंक में कौन लगा रहा सेंध?

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में रैली कर जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधा। इस पर केजरीवाल ने पलटवार करते हुए बड़ी बात कही। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट



दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब तेज हो चलीं हैं। चुनाव प्रचार में अब तक आम आदमी पार्टी से पिछड़ रही भाजपा ने शुक्रवार को सियासी मैदान में जबरदस्त तरीके से एंट्री मारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली चुनाव का शंखनाद किया।

भाजपा की ओर से चुनावी बिगलु फूंकते हुए पीएम मोदी ने दिल्ली में आर्थिक रूप से पिछड़े झुग्गी झोपड़ी यानी जेजे क्लस्टर के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं समेत कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

पीएम मोदी ने इस मौके पर दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का भी दौरा किया और जेजे क्लस्टर के निवासियों को उनके नये फ्लेटों की चाबियां भी सौंपी।

पीएम मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना  

पीएम मोदी ने अशोक विहार के रामलीला मैदान से बीजेपी के इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत करते हुए एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने जहां नये साल पर अपना एजेंडा सामने रखा वहीं उन्होंने दिल्ली की आप सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर हमला बोला। 

यह भी पढ़ें | Delhi Polls: AAP ने जारी की फाइनल लिस्ट, 38 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

उन्होंने कहा कि "मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरे लिए देशवासियों को घर मिले, यह मेरा सपना है। देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है।

अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बिना ही पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर दिल्ली की आम आदमी सरकार और पूर्व सीएम को जमकर घेरा। 

अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब 

पीएम मोदी के भाषण के कुछ ही देर बाद आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने मोर्चा खोला और भाजपा को जबाव दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP और PM मोदी ने दिल्लीवालों की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया। केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने पिछले 5 साल में झुग्गियां तोड़कर कई लोगों को बेघर कर दिया। ये 2030 तक सारी झुग्गियां तोड़कर जनता को सड़क पर ला देंगे।

दिल्ली की सियायत गरमाई 

यह भी पढ़ें | MLA अब्दुल रहमान ने दिया AAP से इस्तीफा, केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

बहरहाल, पीएम मोदी ने अपनी पहली रैली के जरिए दिल्ली में बीजेपी की जीत की मजबूत आधारशिला रखने की जो स्ट्रेटैजी अपनायी और झुग्गी के बदले मकान देने के जिस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया, उस पर चर्चाएं तेज हो गई हैं और सियासत भी गरमा गई है। हालांकि, इसका जवाब चुनाव बाद ही पता चल सकेगा कि झुग्गी वोट बैंक को साधने की पीएम मोदी और भाजपा की रणनीति कितनी सफल होगी।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार