Delhi Pollution: प्रदूषण से राजधानी की सेहत खराब, दिल्ली सरकार पूर्ण लाकडाउन को तैयार, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा
दिनों-दिन गंभीर होती जा रही प्रदूषण की स्थिति से दिल्ली की सेहत बिगड़ती जा रही है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सख्त टिप्पणियां की हैं। दिल्ली सरकार ने भी हलफनामा दायर किया है। पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रदूषण के कारण राजधानी दिल्ली की लगातार बिगड़ती सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर चिंता जताते हुए सख्त टिप्पणियां की हैं। प्रदूषण को लेकर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में अक बार फिर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली सरकार समेत केंद्र सरकार की दलीलें सुनी गईं। शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार को कहा कि ऑडिट का आदेश देने को मजबूर ना करें। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने कोर्ट में अपना हलफनामा दायर कर कहा कि दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में पूर्ण लाकडाउन से ही हालात पर काबू पाया जा सकता है।
मामले की सुनवाई से पहले अपने हलफनामे और फिर सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि वह प्रदूषण से निपटने के लिये राजधानी में पूर्ण लॉकडाउन को तैयार है लेकिन लॉकडाउन NCR और पड़ोसी राज्यों में भी लगना चाहिए, वर्ना वह बेअसर होगा। अब इस मसले पर बुधवार को सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें |
CJI रंजन गोगोई आज सुप्रीम कोर्ट में इन मामलों की करेंगे सुनवाई, सुनाएंगे बड़ा फैसला
इससे पहले शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ही दिल्ली सरकार को प्रदूषण खत्म करने को लेकर लॉकडाउन का विकल्प सुझाया था, जिस पर आज सरकार ने फैसला भी ले लिया है। सरकार ने इस दौरान बताया है कि उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए क्या कदम उठाए हैं।
सुनवाई में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली और उत्तरी राज्यों में वर्तमान में पराली जलाना प्रदूषण का प्रमुख कारण नहीं है क्योंकि यह प्रदूषण में केवल 10% योगदान देता है, वहीं फिलहाल धूल की वजह से होने वाला प्रदूषण ज्यादा है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में MLAs की अयोग्यता के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, स्पीकर की कार्रवाई पर फिलहाल रोक, जानिये ये अपडेट