Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की किल्लत बरकरार, जल बोर्ड के टैंकर के पीछे भागते दिखे लोग
देश की राजधानी दिल्ली में पानी का संकट अभी भी थमा नहीं है। लोगों को पानी की किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश की राजधानी में पानी संकट अभी भी बरकरार है। स्थानीय लोग पानी के लिए जल बोर्ड के टैंकर के पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं। आज चाणक्यपुरी के संजय कैंप और ओखला फेज 2 के दो वीडियो सामने आए हैं। जिसमें पाने के लिए लोगों को जद्दोजहद करते देखा जा सकता है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जल संकट के चलते राजधानी के कई इलाकों में लोगों को टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है। ओखला फेज 2 और चाणक्यपुरी के संजय कैंप में पानी के टैंकर पहुंचे। जहां पानी लेने के लिए लोग टैंकर के ऊपर चढ़ गए। पानी के लिए हाथापाई भी की।
यह भी पढ़ें |
Delhi Jal Board Recruitment : दिल्ली जल बोर्ड में 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार गर्मी में पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। पिछले वर्ष दिल्ली में बिजली की सबसे अधिक मांग 7438 मेगावाट रही थी, जबकि इस साल बिजली की अधिक मांग 8302 मेगावाट तक पहुंच गई।
उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में पानी की मांग बहुत बढ़ गई है। वहीं, पड़ोसी राज्यों ने दिल्ली को देने वाले पानी में कमी कर दी है। इस तरह मांग बढ़ गई और आपूर्ति कम हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Water Supply: दिल्ली के इन क्षेत्रों में हो सकता पानी का संकट, चंद्रावल जल शोधन संयंत्र दो दिन रहेगा बंद
दूसरी ओर, जल मंत्री आतिशी ने पेयजल संकट से निपटने के लिए केंद्रीय जलमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की कि दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण की पानी कमी हो गई है। हरियाणा से भी कम पानी आ रहा है। जबकि गर्मी के कारण ज्यादा पानी की जरूरत है। इसलिए दिल्ली को हरियाणा या उत्तर प्रदेश से अतिरिक्त पानी दिलवाया जाएं।