Joshimath: भू-धंसाव प्रभावितों के समर्थन में सरकार के विरोध में प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर शुक्रवार को उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में भू-धंसाव प्रभावितों और उनके समर्थन में जुटी लोगों की भीड़ ने सरकार और राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के विरोध में मार्च निकाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भू-धंसाव प्रभावितों के समर्थन में सरकार के विरोध में प्रदर्शन
भू-धंसाव प्रभावितों के समर्थन में सरकार के विरोध में प्रदर्शन


चमोली: जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर शुक्रवार को उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में भू-धंसाव प्रभावितों और उनके समर्थन में जुटी लोगों की भीड़ ने सरकार और राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के विरोध में मार्च निकाला।

यह भी पढ़ें | Chamoli: ग्लेशियर की तबाही से बचाव जोरों पर, फ्लैश फ्लड से निपटने के लिये सरकार ने की ये खास तैयारियां, THDC ने रोका पानी, UP के सैकड़ों गावों में अलर्ट

उत्तराखंड के सीमांत नगर जोशीमठ भू-धंसाव प्रभावितों और उनके समर्थन में जुटी पैनखंडा ब्लाक के गांवों की जनता ने विशाल प्रदर्शन कर सरकार पर प्रभावितों के विस्थापन एवं पुनर्वास के मामले में लापरवाही तथा बहानेबाजी करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: जानिये ग्लेशियर की तबाही के बाद रात को कैसे चल रहा है रेसक्यू ऑपरेशन, कई गांवों का संपर्क खत्म, दर्जनों लोग लापता, ताजा अपडेट

साथ ही आपदा के लिए एनटीपीसी को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके विरोध में नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान लोग ‘एनटीपीसी गो बैक’ के नारे भी लगा रहे थे। (वार्ता)










संबंधित समाचार