देवरिया पुलिस सवालों के घेरे में, किशोर को मरणासन्न करने वाले दबंग अब भी फरार

डीएन ब्यूरो

देवरिया मेडिकल कॉलेज में किशोर की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीड़ित किशोर अस्पताल में भर्ती
पीड़ित किशोर अस्पताल में भर्ती


देवरिया: किशोर पर हुए जानलेवा हमले के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। परिजनों के आरोपों के बाद अब पुलिसिया कार्रवाई कही ना कही सवालों के घेरे में आ गई हैं। 

क्या है मामला   

मेडिकल कॉलेज में किशोर की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया हैं। जनपद के लार थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ीहरवा अड़ार निवासी 16 वर्षीय अनुज कुमार धनगर को 19 मार्च की रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने हमला बोलते हुए नाबालिक युवक को बुरी तरीके से मारा पीटा।

यह भी पढ़ें | देवरिया पुलिस ने युवक के मर्डर का किया खुलासा, आरोपी ने खोला ये राज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शोरगुल होने पर मरणासन्न स्थिति में छोड़कर आरोपी  फरार हो गए।

देवरिया मेडिकल रेफर

घटना की सूचना लोगों  द्वारा थाने को दी गई। मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पर मेडिकल परीक्षण कराया गया स्थिति संतोषजनक न होने पर देवरिया मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर पीड़ित जीवन मौत से जूझ रहा है।

यह भी पढ़ें | देवरिया में पुलिस पर चला एसपी का हंटर, पढ़िये क्यों निलंबित हुए छह पुलिसकर्मी

परिजनों का पुलिस पर आरोप

पीड़ित के परिजनों का आरोप है घटना की सूचना लार पुलिस को दी परंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं हुई। 










संबंधित समाचार