किसानों को बीमा दावों के तेजी से वितरण के लिए डिजिक्लेम मंच शुरू

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को बीमाकृत किसानों के दावों के त्वरित वितरण के लिए राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के तहत एक ‘डिजिक्लेम’ मंच की शुरुआत की।

किसानों को बीमा दावों के तेजी से वितरण(फाइल)
किसानों को बीमा दावों के तेजी से वितरण(फाइल)


नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को बीमाकृत किसानों के दावों के त्वरित वितरण के लिए राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के तहत एक ‘डिजिक्लेम’ मंच की शुरुआत की।

एक सरकारी बयान में कहा गया कि इस मौके पर मंत्री ने डिजिक्लेम मंच के माध्यम से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और हरियाणा के बीमित किसानों को एक बटन क्लिक कर कुल 1,260.35 करोड़ रुपये का बीमा दावा स्थानांतरित किया।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: सरकार के दावे और किसानों की हकीकत, जानिये क्या है देश के अन्नदाताओं का असली हाल, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

मौजूदा प्रणाली में, बीमाकृत किसानों के दावों के विभिन्न कारकों के कारण विलंबित होने के कई उदाहरण सामने आए हैं। किसानों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए और दावा वितरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कृषि मंत्रालय डिजिक्लेम मॉड्यूल के साथ आया है।

तोमर ने कहा, ‘‘यह हमारे मंत्रालय के लिए गर्व की बात है कि यह सुनिश्चित करने के लिए एक क्रांतिकारी कदम उठाया गया है कि किसान समयबद्ध और स्वचालित तरीके से डिजिटल रूप से दावा राशि प्राप्त कर सकें। इससे हमारे किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।’’

यह भी पढ़ें | खुशखबरी: ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को मिलेंगी विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं, जानिये कैसे उठा सकते हैं लाभ

उन्होंने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत बीमित किसानों को 1.32 लाख करोड़ रुपये का दावा भुगतान किया जा चुका है।










संबंधित समाचार