दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और सनसनीखेज वारदात का खुलासा, बेटे के साथ मिलकर पति का कत्ल, शरीर के कई टुकड़े कर फेंके

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और सनसनीखेज वारदात का खुलासा पुलिस ने किया है। एक बेटे के साथ मिलकर पत्नी में अपने पति की हत्या की और शरीर के कई टुकड़े कर फेंक दिये। पढ़िये डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट

पांडव नगर के रामलीला ग्राउंड और नाले में मिले थे कई मानव अंग
पांडव नगर के रामलीला ग्राउंड और नाले में मिले थे कई मानव अंग


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड जैसी एक और सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में मिल रहे मानव अंगों के टुकड़ों की गुत्थी को सुलझाने के साथ एक सनसनीखेज वारदात से पर्दा उठाया। बेटे के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति की हत्या की और शरीर के कई टुकड़े कर फेंक दिये। पुलिस ने इस केस में आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार किया है।

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर के रामलीला ग्राउंड और नाले में मिल रहे मानव अंगों के मामले में पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार किया। महिला ने बेटे की मदद से पहले अपने पति की हत्या की और डेड बॉडी के टुकड़े करके फ्रीज में रख लिए। बाद में मां-बेटे फ्रीज में रखे पति के शरीर के टुकड़ों एक-एक करके फेंकने जाते थे।

यह भी पढ़ें | संतान सुख न मिलने के कारण पति ने की पत्नी की हत्या

गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम पूनम और दीपक हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये मानव अंग अंजन दास के थे। दरअसल, आरोपित पूनम अंजन दास की पत्नी है जबकि दीपक सौतेला बेटा है। दोनों पर अंजन की हत्या का आरोप है।

बताया जाता है कि अंजन दास के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे। पूनम और दीपक ने उसे शराब में नशे की गोलियां मिलाकर पिलाई थी, उसके बाद हत्या कर चाकू से शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर कई जगह फेंक दिये गये थे। 

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: अवैध संबंधों के शक में शख्स ने कर डाली पत्नी की हत्या, बेटी को कमरे में बंद कर हुआ फरार

पुलिस की मानें तो मृतक के अवैध संबंधों की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद अंजन दास के शव के टुकड़े करके फ्रीज में छिपाकर रख लिए थे और फिर उन टुकड़ों को मौका पाकर अक्षरधाम समेत पांडव नगर इलाके में फेंक दिया करते थे। दोनों आरोपी रोज गुपचुप तरीके से पास के मैदान में टुकड़ों को फेंक आते थे। 










संबंधित समाचार