फतेहपुर में 50 क्षय रोगियों को वितरित की गई पोषण सामग्री, जल संरक्षण और नशा मुक्ति का दिया संदेश

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में क्षय रोगियों के लिए पोषण सामग्री वितरण की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

पोषण सामग्री वितरण
पोषण सामग्री वितरण


फतेहपुर: जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में क्षय रोगियों के लिए पोषण सामग्री वितरित कर जल संरक्षण और नशामुक्ति अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व चेयरमैन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में टीबी विभाग के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अब्दुल हक उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और डॉ. अनुराग ने 50 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान कर किया। इसके बाद सभी क्षय रोगियों और उनके परिजनों को जल संरक्षण और नशामुक्ति का महत्व समझाते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: चिट फंड कंपनियों की ठगी के खिलाफ 108 दिनों से धरना जारी, निवेशकों ने मांगा न्याय

डॉ. अनुराग ने बताया कि सोसाइटी के माध्यम से अब शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी क्षय रोगियों को हर महीने पोषण सामग्री वितरित किया जाएगा, ताकि उनके चिकित्सकीय कोर्स के दौरान उन्हें बेहतर पोषण मिल सके। पोषण किट में मूंगफली, चना, गुड़, सत्तू और प्रोटीन पाउडर जैसे पोषक तत्व शामिल किए गए हैं।  

सामाजिक जागरूकता का संदेश
कार्यक्रम में डॉ. अनुराग ने सभी से जल संरक्षण और नशामुक्ति के लिए खुद जागरूक होने और अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने की अपील की।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर व्यापारिक संकट: ठहराव बढ़ाने और सुविधाएं बहाल करने की मांग तेज

कार्यक्रम में टीबी सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अजीत सिंह, संयोजक लक्ष्मी चंद्र ओमर और आजीवन सदस्य अनूप अग्रवाल, विकास तिवारी, संजय अग्रवाल समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रमुख सहयोगियों में राशिद हुसैन (सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर), देवेंद्र (लैब सुपरवाइजर) और राकेश कुमार (पीपीएम) शामिल थे।










संबंधित समाचार